ब्यूरो रिपोर्ट तस्लीम अहमद
पहचान छुपाने के लिए शराब डालकर जलाया शव,पूछताछ में खोखा स्वामी को हत्याकांड में फंसाने की कोशिश की
हरिद्वार। तीन दिन पहले हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर स्थित शराब ठेके के समीप मिले अर्द्ध जले शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपियों ने गोपाल की गला घोंटकर हत्या की थी और पहचान छुपाने के लिए शराब डालकर शव जलाने की कोशिश की।
श्यामपुर पुलिस को एक सूचना पर उमेश्वर धाम के सामने कांगडी में एक अज्ञात पुरुष का अर्द्ध जला शव सडक किनारे पडा हुआ मिला था । मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकरलाल निवासी महमूद खान सराय जनपद सम्भल उ0प्र0, हाल निवासी- ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 33 वर्ष के रुप में मृतक की पत्नी अनिता द्वारा की गई थी। मृतक के भाई नीरज कुमार की लिखित तहरीर पर थाना श्यामपुर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। कैटरीना के कुलसी के लिए गठित पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति व्यक्ति कांगड़ी शराब के ठेके पर आते हुये दिखाई दिये। बाइक सवारों में मृतक गोपाल भी सम्मिलित था जिससे अन्य दो व्यक्तियो की बहस बाजी व खींचातानी कर रहे हैं। ठेका कर्मचारीगण से पूछताछ में मृतक से झगड़ रहे युवकों की पहचान रविन्द्र व मोहित के रुप में हुई। थाना श्यामपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत स्थान कांगडी से दबोच लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मृतक गोपाल के साथ शराब पीने और नशा ज्यादा होने पर मृतक की हत्या करने की बात तो स्वीकारी लेकिन ठेके के बराबर में खोका लगाकर नमकीन, सोडा आदि छुटपुट सामान बेचने वाले राजन नामक व्यक्ति के भी हत्या में शामिल होने की बात कही। पर कई तरीकों से क्रॉस चेक करने पर सभी बातें झूठी साबित हुईं और एक निर्दोष खोका संचालक राजन जेल जाने से बच गया।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गोपाल ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और मौका देखकर पहले अभियुक्त रविन्दर द्वारा गोपाल को मुख्य सड़क से धक्का देकर नीचे गिराया फिर नीचे झाड़ियां के पास गिरे गोपाल तक पहुंचकर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर गोपाल के पैसे और आधार कार्ड चुरा लिया और ये सोचकर कि गोपाल यहां का रहने वाला नही है इसलिए अगर इसकी पहचान छुपा देंगे तो कोई पहचान नहीं पाएगा तब पहचान मिटाने के लिए शराब छिड़ककर लाश को आग लगा दी। आग की ऊंची लपटें देखकर उन्हें लगा कि शरीर पूरा जल जाएगा और पहचान छुप जाएगी इसलिए वो दोनों मृतक के बैग से आधार कार्ड और नगदी लेकर वहां से भाग गए। पुलिस ने रविन्द्र पुत्र स्व0 ओमप्रकाश व मोहित पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर को जेल भेज दिया है।