ब्यूरो रिपोर्ट नरवेश कुमार
हरदोई। पिहानी में मनचलों की शिकायत करने के लिए अब थाने, चौकी जाने की जरूरत नहीं है। आपके स्कूल-कालेज में पुलिस की ओर से शिकायत पेटी लगवाई जाएंगी। इसमें मनचलों के साथ ही उत्पीड़न करने वाले शिक्षकों की भी शिकायत की जा सकेगी। इस शिकायत पेटिका की चाबी पुलिस के पास रहेगी और शिकायत करने वाली छात्रा का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव व अतिरिक्त कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने पिहानी क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में शिकायत पेटिका का बुधवार को लगवाई।
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन के आदेश पर जिले के स्कूल-कालेजों में पेटियां लगाई जा रही हैं। पहले दिन कस्बे के पांच कालेजों में शिकायत पेटी लगाई गई। ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि इनमें स्कूली छात्राएं बेधड़क अपना नाम जाहिर किए बिना मनचलों के खिलाफ अपनी शिकायत का पत्र डाल सकेंगी। शिकायत पेटिकाओं की चाबी भी पुलिस के पास होगी। प्रत्येक सप्ताह शिकायत पेटी में जो भी शिकायत आएंगी, उनपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह शिकायत पेटिका छात्राओं के साथ ही स्कूल में कार्य करने वाली शिक्षिकाओं एवं महिलाओं के लिए होगी। कोई भी अपनी समस्याओं को लिखकर डाल सकेगी। इसके बाद त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी।
क्यों पड़ी शिकायत पेटी की जरूरत
कई छात्राओं का उत्पीड़न होता रहता है, लेकिन वह अभिभावकों और मनचलों के डर से शिकायत नहीं कर पाती हैं। ऐसी छात्राओं की समस्याओं को समझकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शिकायत पेटी लगवाई जा रही है।
इन्होंने कहा
एसएसपी के आदेश पर शहरी क्षेत्र के पांच स्कूल-कालेज में शिकायत पेटी लगवा दी गई है। अन्य में भी जल्दी ही लगवा दी जाएंगी। इसके साथ ही छात्राओं को उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
-संजय कुमार त्यागी अतिरिक्त कोतवाल पिहानी
हर सप्ताह एंटी रोमियो की टीम पेटिका से शिकायती पत्र निकालेंगी और संबंधित थाना प्रभारियों को सौंपेंगी। जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
- मार्तंड प्रकाश सिंह एडिशनल एसपी हरदोई