दूरदर्पण न्यूज़ से ब्यूरो चीफ महावीर सिंह यादव की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के आलमबाग मेट्रो स्टेशन के बगल सिंधी समाज की ओर से संचालित 12वें सन्त कँवरराम शीतकालीन रैन बसेरा का शुभारम्भ आज आलमबाग में लखनऊ महापौर सुषमा खरकवार ने किया।
बता दें कि मानवता के मसीहा अमर शहीद सन्त कँवरराम साहिब के सेवा मार्ग में अपनी श्रद्धा समर्पित करने की भावना के साथ स्थापित सन्त कँवरराम सेवा मण्डल विगत 11 वर्षों से मानव सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देता आ रहा है।
सेवा मण्डल के उपाध्यक्ष प्रीतम वलेचा ने बताया कि सन्त कँवरराम साहिब को समर्पित विभिन्न सेवाओं की श्रृंखला में पिछले 11 वर्षों से रैन बसेरे में लगभग दो लाख लोग रात्रि आश्रय सेवा का लाभ प्राप्त कर चुके है।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य सतेन्द्र भवनानी ने बताया कि इस वर्ष नहर चौराहे पर पुल बनने के कारण रैन बसेरा सन्त कँवरराम चौराहा आलमबाग में लगाया जा रहा है। यह रैन बसेरा पूर्णतः सुरक्षित है। यहां 24 घंटे सी.सी.टी.वी. कैमरा के साथ आगन्तुकों का प्रविष्ट रजिस्टर बनाया जाता है। जिसमें नाम पता व पहचान पत्र अंकित किया जाता है। यहां भोजन, चाय, गर्म