- दूरदर्पण न्यूज़ से नरवेश कुमार की रिपोर्ट
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर अर्पित की गई पुष्पांजलि
हरदोई शाहाबाद कोतवाली मे संविधान दिवस मनाया गया पुलिस कर्मियों ने और थाना प्रभारी निरभय कुमार सिंह ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया, उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया । संविधान की प्रारूप की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलाई गयी थाना प्रभारी निरभय कुमार सिंह ने बताया भारतीय संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन द्वारा वर्ष 1946 को किया गया था। संविधान की रूपरेखा तैयार करने व लिखने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे । प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी अपने अर्थक प्रयास और त्याग से संविधान बनाकर तैयार किए । जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को अंगीकार किया गया, तथा 26 जनवरी 1950 को पूरे भारत में इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया संविधान दिवस के अवसर पर कहा डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पूरे भारत का संविधान लिखकर एक कानून के सूत्र बांध दिया,जिसका पालन करना भारतीय नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है ,संविधान में ,22 भाग, 395 अनुच्छेद,और 8 अनुसूचियां थी। जिसमें वर्तमान में 25 भाग, 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां हैं।