पत्रकारों को अपमान किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगा -अनुराग

शाहजहांपुर में एप्जा की जिला स्तरीय इकाई का गठन
अरविंद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष विष्णु दयाल महासचिव

शाहजहांपुर। शुक्रवार को जनपद शाहजहांपुर में ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन एप्जा की जिला स्तरीय इकाई का गठन करते हुए संगठन के प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने पदाधिकारी को माला पहनाकर पदभार ग्रहण कराया और लगभग डेढ़ सौ सदस्यों को संगठन के आई कार्ड प्रदान किये।

शाहजहांपुर के सूचना संकुल भवन के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कहा कि अब शाहजहांपुर में वह जमाना बीते हुए समय की बात होगा जब पत्रकारों को कमजोर समझ कर शोषण का शिकार बनाने का काम होता था किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों को अपमानित करने वाला चाहे कोई अधिकारी हो या माफिया उसे मुंहतोड़ जवाब देकर पत्रकारों का सम्मान कायम रखा जाएगा। कार्यक्रम में लगभग कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ पत्रकारों को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और माला पहन कर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ब्यूरो प्रमुख अमर उजाला आशीष त्रिपाठी,ब्यूरो प्रमुख अमृत विचार श्याम जी मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार राम जी मिश्रा,सर्वेश मिश्रा,गिरीश चंद दीक्षित,भगवान शरण शर्मा को जिला संरक्षक मनोनीत करते हुए TV9 भारतवर्ष नेशनल न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द कुमार त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार ललित तिवारी , विश्वनाथ त्रिवेदी, अनुराग मिश्रा तिलहर, मोअज्जम खान , शाहिद गुड्डू को जिला उपाध्यक्ष , यूथ कनेक्शन समाचार पत्र के संपादक विशनू दयाल कनौजिया को जिला महामंत्री, नवीन मिश्रा को जिला सचिव,अरविंद कुमार कनौजिया महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने जिला अध्यक्ष को जनपदमें ब्लॉक तथा तहसील कमेटी में रिक्त पदों पर संगठन के ऊर्जावान सक्रिय सदस्यों को मनोनीत कर कमेटियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए ।

और कहां की जिन तहसीलों और ब्लॉकों में अध्यक्ष और अन्य पदों पर नियुक्तियां नहीं की गई हैं उसे पर एक सप्ताह के अंदर मनोनयन करके कमेटियों को सक्रिय किया जाए । इस दौरान जिला कार्यकारिणी में , सुशील तिवारी को जिला महासचिव सुमित गुप्ता,चंद्रकांत दीक्षित को जिला सचिव,दिनेश मिश्रा को कलान, हरिहरनाथ मिश्रा सदर, नीरज मिश्रा को पुवायां तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया।जबकि विवेक मिश्रा अंशु को तिलहर तहसील का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ जनपद की कई ब्लाक कमेटियों का भी गठन कर ऐप्जा के 60 सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान, वरिष्ठ पत्रकार संजीव पांडे, अशोक द्विवेदी, राजू मिश्रा जलालाबाद, आशीष त्रिपाठी ब्रह्मात्मज, अनुराग मिश्रा , इंद्रभान सिंह उर्फ वीनू , कुलदेव मिश्रा , विवेक शर्मा अंशु, इमरान सागर , राजाराम गुप्ता, अनुज यादव सोनू, कामरान अंसारी, इमरान खान, नीरज मिश्रा दिनेश चंद मिश्रा नवीन मिश्रा मोहम्मद नासिर शाहिद गुड्डू सुमित गुप्ता, सूर्यकांत मिश्रा, वैभव मिश्रा बेटू अरविंद गुप्ता ललित तिवारी
सहित करीब डेढ़ सौ पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!