हरिद्वार डेवलपमेंट सोसाइटी (टी.आई.) भगवानपुर द्वारा 30 नवम्बर 2024 को 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भगवानपुर आर.एन.ए. इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ एच.आई.वी./एड्स के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली गई। बच्चों को एच.आई.वी./एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद प्रीतम फार्मा कंपनी में जी.एम. और एच.आर. स्टाफ और कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया गया,
जिसमें एच.आई.वी./एड्स फैलने के मुख्य चार कारणों और निवारणों के बारे में विस्तार से बताया गया और विश्व एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया और सभी को एचआईवी जांच कराने की सलाह दी तथा आई.ई.सी. सामग्री वितरित की गई । जन जागरूकता कार्यक्रम में RNI इंटर कॉलेज से सभी अध्यापक और प्रीतम फार्मा कंपनी से HR डिपार्टमेंट & HR head एवं VDS टी. आई. प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहा ।