दूरदर्पण न्यूज़ से ब्यूरो चीफ थानेश्वर सिंह की रिपोर्ट
शाहजहांपुर काँट। ब्लॉक भवालखेड़ा की ग्राम पंचायत चौडेरा लालबाग रौसरकोठी सुभाष कुमार गौतम पुत्र नत्थूलाल उम्र 35 वर्ष अपने घर में लगे नल की सरिया निकाल रहा था तभी घर से ऊपर से निकली 11000 वोल्टेज की लाइन में सरिया छू जाने से मौके पर दर्द नाक मौत हो गई । मृतक सुभाष कुमार गौतम के घर वालों ने बताया कि अपने मकान के ऊपर से 11000 वोल्टेज की लाइन हटवाने के लिए कई बार शिकायत की थी ,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पूर्व में भी एक युवक इसी लाइन की चपेट में आकर जल कर गंभीर घायल हो गया था ग्रामीणों ने कई बार लिखित व मौखिक शिकायत भी की थी लोगों ने बताया लाइन हटवाने के लिए रूपए की मांग की गई थी।