दूरदर्पण न्यूज़ ब्यूरो तस्लीम अहमद हरिद्वार
हरिद्वार भगवानपुर । लखेश्वरी स्थित हंग टॉयज एवं टेक्सटाइल लिमिटेड द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया गया कि 23 नवंबर को रात करीबन 10:00 बजे रिइंवटेक्ट लांटिक प्राइवेट लिमिटेड सरिता विहार न्यू दिल्ली के आदमियों ने हमारे प्लांट से जबरदस्ती गार्डों को धमकाकर स्क्रैप से लदी हुई 9 गाड़ियां स्क्रैप डील का उल्लंघन करते हुए मेंन गेट से निकाल ली है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि रिइंवटेक्ट लांटिक प्राइवेट लिमिटेड की और से नासिर फाल्गुनी राय आलम मुनव्वर आदि लोगों ने हमारे गार्डों को ना सिर्फ धमकाया डराया उसे पूर्व इन लोगों द्वारा मेरे ऑफिस में आकर मुझको धमकाया गया मनीष कुमार ने बताया कि नासिर के कुछ व्यक्ति फैक्ट्री के अंदर घुसे शूटर पर लगा ताला थोड़ा और गाड़ियों को अंदर घुसाया गया।
कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर एडमिन मुनीष कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को स्क्रैप उठाने के लिए उनकी कंपनी द्वारा 2 करोड़ 36 लाख रुपए में कॉन्ट्रैक्ट दिल्ली की कंपनी को दिया गया था परंतु कंपनी द्वारा जो पेमेंट करनी थी वह नहीं की और 66 लख रुपए बकाया है । उन्होंने बताया कि दबंग द्वारा गाड़ियां जबरदस्ती निकल ली गई जिस पर जब मेरे द्वारा पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस की मदद से हमारी गाड़ियां रिकवर हो गई। उन्होंने बताया कि यह दबंग लोग है और इनसे लगातार हमें डर का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर कंपनी की ओर से पुलिस को तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।