दूरदर्पण न्यूज़ मनोज कुमार की रिपोर्ट
हरिद्वार। सोमवार को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देशों के तहत आज रानीपुर मोड़ स्थित होटल जगत इन में जनपद हरिद्वार के सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु वायु प्रदूषण एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी डॉक्टर नलिद असवाल ने प्रदान की। वही तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में जिला सलाहकार श्री सुनील राणा ने विस्तार से चर्चा की कार्यशाला में एनटीसीपी के एसीएमओ डॉक्टर आलोक तिवारी ने विशेष स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की।
कार्यशाला में एसीएमओएचएम डॉक्टर अशोक तोमर श्री रोहित यादव, श्रीमती विनोद कुमारी, श्रीमती तृषा अत्री के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों से श्री मनोज कुमार पाल साथी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान, और अजीत बालाजी सेवा संस्थान ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उपस्थित सभी विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने वायु प्रदूषण और तंबाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर बल दिया उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हरिद्वार